IPL 2020 CSK vs DC: DC's Anrich Nortje praises Axar Patel, calls him Awesome Bowler | वनइंडिया हिंदी

2020-09-26 185

While addressing a press conference in Dubai Delhi Capitals bowler Anrich Nortje praised his team player Axar Patel and said he is awesome bowler. He said Axar is very consistent bowler He is awesome bowler and nice to use him in power play. All-round team performance by Delhi Capitals guided them to 44 runs victory over CSK.

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखा है. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 44 रनों से मात दी. इस मैच में हालांकि दिल्ली की फील्डिंग अच्छी नहीं रही थी, लेकिन टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम की फील्डिंग का बचाव किया है. अय्यर ने कहा कि वह फील्डरों को ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे क्योंकि परिस्थितियां ठीक नहीं थीं.

#IPL2020 #CSKvsDC #AnrichNortje